इस अनौपचारिक मीटिंग पर पूरी संसार की नजर

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हिंदुस्तान के दो दिनों के दौरे के लिए बीजिंग से रवाना हो चुके हैं. वह आज दोपहर को चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंच जाएंगे. जहां पीएम नरेंद्र मोदी उनका भव्य स्वागत करेंगे. दोनों वैश्विक नेता इसके बाद महाबलिपुरम जाएंगे जहां कई मुद्दों पर वार्ता होगी. इस अनौपचारिक मीटिंग पर पूरी संसार की नजरें हैं. इसी बीच कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पीएम को सलाह दी है.

कपिल सिब्बल ने ट्वीटर पर लिखा कि मोदीजी अपनी 56 इंच की छाती दिखाइये  जिनपिंग का आंखों में आखे डालकर उन्हें पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) की 5,000 किलोमीटर की जमीन खाली करने को कहिए. उन्होंने लिखा, ‘शी जिनपिंग अनुच्छेद 370 पर इमरान खान का समर्थन करते हैं, ऐसे में मोदी जी मामल्लापुरम में उनकी आंखों में आंखें डालिए  बोलिए: 1. पीओके में कब्जे वाली 5000 किलोमीटर की धरती खाली करो. 2. हिंदुस्तान मे 5जी के लिए चीनी कंपनी हुवेई की आवश्यकता नहीं.