गैरकानूनी रूप से चल रहे स्पा को बंद कराने की मांग

राष्ट्रीय राजधानी नयी दिल्ली में गैरकानूनी रूप से चल रहे स्पा सेंटरों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. अब दिल्ली महिला आयोग ने इस सेंटरों का निरीक्षण कर जाँच रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट के आधार पर आयोग ने उपराज्यपाल से आग्रह किया है कि किसी अन्य स्पा को नया लाइसेंस नहीं दिया जाए  लाइसेंसिंग तंत्र में बदलाव किया जाए.

महिला आयोग ने स्पा सेंटरों में देहव्यापार के गिरोह चलाने में दिल्ली पुलिस, एमसीडी  नेताओं की किरदार पर उच्च स्तरीय जाँच किए जाने की मांग की है. आयोग की अध्यक्ष ने उपराज्यपाल से आग्रह किया है कि MCD, दिल्ली पुलिस  दिल्ली महिला आयोग की संयुक्त टीमों का गठन किया जाए, जिससे कि तमाम स्पा सेंटरों का निरीक्षण किया जा सके. आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के मुताबिक, गोवा में जिस तरह से क्रॉस जेंडर मसाज पर बैन है, वैसे ही यहां स्पा  मसाज केंद्रों में सभी श्रेणियों में क्रॉस जेंडर मसाज पर बैन लगाया जाए.

आयोग ने दिल्ली में किए गए निरीक्षण के दौरान पाया कि दिल्ली के भिन्न भिन्न स्थानों में कई स्पा सेंटरों में बड़े पैमाने पर वेश्यावृति के गिरोह चल रहे हैं. इसलिए महिला आयोग ने उपराज्यपाल से मांग की है कि इन पर रोक लगाने के लिए किसी भी नए स्पा सेण्टर को लाइसेंस ना दिया जाए  सभी स्पा सेंटर्स की जाँच की जाए.