कोरोना के डर से लोगो में फैला इस चीज़ का खतरा, एक-दूसरे से बना रहे दूरी

कोरोना के डर से लोग हर एक-दूसरे आदमी को संक्रमित समझने लगे हैं. बहुत ज्यादा बार तो एक-दूसरे से गलत आचरण कर रहे हैं. ऐसा न करें. यह बात गायत्री होम्योपैथिक क्लीनिक एंड रिसर्च सेंटर डॉ शरद चंद्र राय ने कही. उन्होंने बताया कि बहुत लोग खांसी बुखार नॉर्मल फ्लू को भी कोरोना का संक्रमण समझ रहे हैं व अवसाद का शिकार हो रहे हैं.

बच्चों का खेलना, बाहर जाना बंद है. उन्हें घर में कठिनाई हो रही हैं. उनमें भी तनाव, चिड़चिड़ापन, गुस्सा, हिंसा के लक्षण आ रहे हैं. बहुत ज्यादा हद तक बड़ों में भी ऐसे ही लक्षण आ रहे हैं.