चीन को इस देश ने घेरा, शुरू हो सकता युद्ध

दो दिन पहले ही अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने फिलीपींस के रक्षा मंत्री डेलिन लॉरेंजाना के साथ फोन पर बातचीत की थी। इसी के बाद दोनों देशों ने साझा युद्धाभ्यास का ऐलान किया है।

पेंटागन के अनुसार, दक्षिण चीन सागर में बढ़ते तनाव और चीन के कृत्रिम द्वीपों से पैदा होते खतरे को लेकर दोनों नेताओं ने गहन चर्चा की थी। इसके अलावा दोनों देशों ने इस इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाने पर भी सहमति जताई है।

बता दें कि कुछ दिन पहले अमेरिकी नौसेना के दो कैरियर स्ट्राइक ग्रुप ने चीन के एयरक्राफ्ट कैरियर की मौजूदगी में युद्धाभ्यास किया था। उस दौरान अमेरिका के जंगी जहाज से ली गई चीनी एयरक्राफ्ट कैरियर की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

दक्षिण चीन सागर में चीन के चल रही टेंशन के बीच फिलीपींस और अमेरिका ने साझा युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है। इस युद्धाभ्यास में अमेरिका के 700 सैनिक और फिलीपींस के 1300 सैनिक हिस्सा लेंगे।

फिलीपींस और अमेरिका हर साल बालिकतन नाम से साझा सैन्य अभ्यास करते हैं, लेकिन पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया था।

फिलीपींस सेना के लेफ्टिनेंट जनरल सिरिलिटो सोबजाना ने बताया कि दक्षिण चीन सागर में अगले दो हफ्तों तक अमेरिकी सेना के साथ बालिकतन नाम का युद्धाभ्यास किया जाएगा। इस दौरान दोनों देशों की सेनाएं आतंकरोधी अभियान और राहत और बचाव कार्य के गुर सीखेंगी। बता दें कि फिलीपींस में अमेरिका का सैन्य अड्डा भी है।