चैत्र नवरात्रि : सच्चे मन से 9 दिनों तक करे माँ दुर्गा की पूजा , पूरे होंगे सब काम

नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी सिद्धिदात्रि की अराधना की जाती हैं. चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक रहेगा.

कोरोना महामारी संकट के बीच देशभर में आज यानि कि मंगलवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रहा है. पूरे नौ दिन भक्त देवी के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना करेंगे. चैत्र नवरात्रि को गुप्त नवरात्र के नाम से भी जाना जाता है.

माना जाता है कि जिसे सिद्धियां प्राप्त करनी होती है वो चैत्र नवरात्रि में खास पूजा अर्चना करते हैं. हिंदू धर्म में चैत्र नवारत्रि का विशेष महत्व अधिक मान्यता है.

बता दें कि साल में दो बार नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. दीपावली से पहले मनाई जाने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्र कहते हैं. दोनों ही नवरात्रि में नौ दिन का उपवास रखा जाता है.