सीआईएसएफ में पहली बार इस तरह से होगी भर्ती, जवान होंगे बहाल

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी ‘सीआईएसएफ’ को अब केन्द्र सरकार कॉमर्शियल फोर्स बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है.
इसके लिए एक खास प्रपोजल तैयार किया गया है. सीआईएसएफ में पहली बार अनुबंध के आधार पर 1.2 लाख भर्तियां की जाएंगी. बल की मौजूदा संख्या 1.80 लाख से बढ़ाकर उसे तीन लाख की जाएगी.

नयी पुनर्गठन नीति (रिस्ट्रक्चर पॉलिसी) के तहत सीआईएसएफ में अब 3:2 का फार्मूला लागू होगा. यानी बल में तीन स्थाई सेवा वाले जवान  दो अनुबंध वाले जवान रहेंगे. अनुबंध के आधार पर पांच वर्ष के लिए नियुक्ति होगी. इसमें सेना  अर्धसैनिक बलों के रिटायर्ड कर्मियों को मौका दिया जाएगा.

18 नवंबर को सीआईएसएफ मुख्यालय की ओर से बल के स्पेशल डीजी, एडीजी  सेक्टर आईजी को केंद्रीय गृह मंत्रालय के उक्त फैसलों की जानकारी दे दी गई है. इसमें यह भी बोला गया है कि बल के ऑफिसर व्यक्तिगत क्षेत्र की बड़ी कंपनियों या कारख़ानों में जाकर यह आसार तलाशें कि वहां सीआईएसएफ की तैनाती की जा सकती है या नहीं.

61 एयरपोर्ट के अतिरिक्त इन जगहों पर भी तैनात है सीआईएसएफ 

  • न्यूक्लियर संस्थान
  • स्पेस से जुड़े संस्थान
  • पावर प्लांट (गैस, थर्मल  हाइड्रो)
  • संवेदनशील सरकारी भवन
  • रक्षा उत्पाद यूनिट
  • फर्टिलाइजर एंड केमिकल
  • बंदरगाह
  • ऑयल रिफायनरी
  • दिल्ली मेट्रो
  • हेरिटेज बिल्डिंग
  • प्राइवेट सेक्टर ज्वाइंट वेंचर
  • नोट प्रिंटिंग मशीन
  • वीआईपी सिक्योरिटी
  • कोल एंड आयरन माइनिंग
बता दें कि सीआईएसएफ मुख्यालय की ओर से इस वर्ष 27 मई को बल की संख्या बढ़ाने का एक प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया था. इसमें बल की मौजूदा संख्या को 1.8 लाख से बढ़ाकर 2.15 लाख करने की बात कही गई. इसी में चार रिजर्व बटालियन स्थापित करने का प्रस्ताव भी था.

सीआईएसएफ की मांग पर विचार करने के लिए गृह मंत्रालय में 23 सितंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई. इस मीटिंग में निर्णय लिया गया कि सीआईएसएफ की बल संख्या को 1.8 लाख से बढ़ाकर तीन लाख की जाएगी.

ये सब कैसे होगा, गृह मंत्रालय ने इस मामले में भी गाइड लाइन जारी कर दिए. नयी भर्तियों को लेकर दो बातें कही गई है. पहला यह कि नयी भर्तियां अनुबंध के आधार पर होंगी. इसके लिए सेना या अर्धसैनिक बलों के रिटायर्ड कर्मियों से आवेदन लिए जा सकते हैं.

दूसरा यह कि, बल में जवानों की संख्या का फार्मूला 3:2 आधार पर रहेगा. इसके मुताबिक, बल में तीन जवान स्थायी सेवा वाले रहेंगे  दो जवान अनुबंध वाले होंगे.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेशों का पालन करने के लिए आठ नवंबर को एडिशनल सेक्रेटरी (पुलिस)  बल के स्पेशल डीजी (मुख्यालय) के बीच मीटिंग हुई. इसमें प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की रणनीति बनाई गई.

इसके बाद 15 नवंबर को गृह मंत्रालय के सचिव के साथ सीआईएसएफ डीजी की मीटिंग हुई. 18 नवंबर को सीआईएसएफ के डीजी ने अपने अफसरों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बताया कि वे इस प्रस्ताव पर 22 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट पेश करें.

चूंकि इस विषय को अति आवश्यक बताया गया है, इसलिए बल के अधिकारियों ने भी इस पर कार्य करना शुरु कर दिया है.वे अपने अपने क्षेत्रों में स्थित कंपनियों  बड़े कारखानों में जाकर यह पता लगा रहे हैं कि वहां सीआईएसएफ सुरक्षा की जरुरत है या नहीं.

एक ऑफिसर ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि यह पॉलिसी अच्छा नहीं है. इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे. दो व्यक्ति, जिनकी उम्र, आय  पोजिशन में फर्क होगा, क्या उस स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था यानी ड्यूटी पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. इस निर्णय से संबंधित दस्तावेज अमर उजाला डॉट कॉम के पास उपस्थित हैं.