सोने की कीमतों में आज देखने को मिला ये बदलाव, यहाँ चेक करे रेट

एक बार फिर सोने की कीमतों में नकारात्मक रुख दिख रहा है. पिछले कारोबारी सत्र में सोने ने तेजी दिखाई थी, लेकिन आज इंटरनेशनल बुलियन मार्केट में हाजिर कीमतों में नरमी के चलते घरेलू बाजार में भी सोना गिरकर खुला है.

देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार मे भारतीय समयानुसार सुबह 10.17 पर MCX पर गोल्ड में 0.10 फीसदी की उछाल दर्ज हो रही थी और धातु 1755.52 डॉलर प्रति के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी भी 0.21 फीसदी की बढ़त लेकर 23.26 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

ओपनिंग में मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट के गोल्ड में 0.12 फीसदी की गिरावट आई थी और कीमतें 46,334 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज की जा रही थी. वहीं, सितंबर सिल्वर भी 0.36 गिरकर 62,544 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था.