CBSE 10वीं और 12वीं के बचे हुए एग्जाम की कुछ ही देर में जारी करेगा डेटशीट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ( CBSE) बची हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए अपनी डेटशीट जारी करेगी.कोरोना वायरसके प्रकोप को देखते हुए सरकार ने देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया. जिसके बाद छात्रों की बोर्ड परीक्षाएं काफी प्रभावित हुई. तभी से देशभर के लाखों छात्र अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं.

ऐसे में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन और मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों की उत्सुकता को देखते हुए उनकी बची हुई बोर्ड की परीक्षाओं को कराने के आदेश दे दिए हैं.41 बचे विषयों में से सीबीएसई सिर्फ 29 विषयों की ही परीक्षा लेगा. ये वे विषय होंगे जिन की जरूरत उच्च शिक्षा में एडमिशन के लिए पड़ती है.