देश में कोरोना वायरस के मामलो ने पिछले 24 घंटो में पकड़ी गति, 33 हजार के पार हुई संक्रमित मरीजों की संख्या

 देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलो में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 33 हजार पार कर गई है। पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 1263 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 66 लोगों की मौत हो गई है।

गुजरात में संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है। यहां 4082 लोग इस वायरस से पीड़ित बताये गये हैं। यहां 527 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। गुरुवार सुबह तक197 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में 310 मामले सामने आए हैं डिस्चार्ज किया है, तीन की मौत हुई है

गुरुवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 33050 हो गए हैं और अब तक 1074 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 33050 केसों में 23651 एक्टिव केस हैं, वहीं 8325 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक 432 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 11940 हो गई है।