ब्रिटेन की ये दमदार बाइक अब जल्द भारतीय मार्किट में होगी लांच…

अपाचे बाइक बनाने वाली कंपनी टीवीएस ने एक ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी नॉर्टन (Norton) मोटरसाइकल को खरीद लिया है। यह बाइक कंपनी ब्रिटिश की जानी मानी बाइक निर्माता कंपनियों में एक है। टीवीएस ने इसको लगभग 153 करोड़ रुपये में खरीदा। खबर है कि टीवीएस की सहायक कंपनी की मदद से यह सौदा हुआ है।

इस कंपनी की बाइक का लुक देखने में क्लासिक मोटरसाइकिलों जैसा दिखता है लेकिन इसके साथ ही नॉर्टन के पास बड़ी क्षमता वाली सुपरबाइक्स भी हैं। इनमें Commando, 961 Cafe Racer MKII, Commando 961 Sport MKII, Dominator और V4 RR जैसी बाइक्स शामिल हैं।

इस कंपनी को खरीदने के बाद अब टीवीएस भारत में भी कमांडो (Commando), डॉमिनेटर (Dominator) और V4 RR जैसी आसानी से उपलब्ध करा सकेगी। इसी के साथ कहा यह भी जा रहा है कि जैसे नॉर्टन अपने क्लासिक मॉडल्स और लग्जरी बाइक्स के लिए प्रसिद्ध है उसी तरह अब टीवीएस कंपनी को भी कमांडो 200 बीएचपी, 1200 सीसी V4 सुपर बाइक्स से नई पहचान मिलेगी।