टेलीकॉम कंपनियां ने अपने ग्राहकों का नंबर चालू रखने के लिए लांच किया ये प्लान

कुछ सालों पहले तक जब कई टेलीकॉम कंपनियां हुआ करती थी तब ग्राहकों को काफी कम कीमत में भी महीने भर की वैलिडीटी मिल जाती है। उदाहरण के लिए बीएसएनएल को ही ले लीजिए।

एयरटेल अपने इन पैक्स को स्मार्ट रिचार्ज कहती है। स्मार्ट रिचार्ज के ये पैक उन यूजर्स के लिए काफी अच्छे विकल्प हैं जो केवल अपने एयरेटल नंबर को ऐक्टिव रखना चाहते हैं। ऐसे में एयरटेल यूजर्स के पास तीन तरह के रिचार्ज ऑप्शन हैं। इनकी कीमत 45 रुपये, 49 रुपये और 79 रुपये है।

एक समय था जब बीएसएनएल में 37 रुपये के रिचार्ज में 6 महीने की वैलिडीटी मिल जाती थी वहीं एयरटेल और अन्य कंपनियों में लगभग 30 रुपये में 28 दिन वैलिडिटी मिल जाती थी। वहीं अब यूजर्स को अब टेलिकॉम सर्विसेज के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं।

45 रुपये का रिचार्ज सबसे बेसिक रिचार्ज है। इसमें कोई टॉकटाइम या डेटा बेनिफिट नहीं मिलता। इसमें यूजर्स को सिर्फ 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है या कहें कि 28 दिन तक इनकमिंग कॉल की सुविधा मिलती है। आपको फोन करने के लिए अलग से टॉकटाइम रिचार्ज कराना होगा और आउटगोइंग कॉल चार्ज 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से लिया जाएगा।