बड़ी खबर : धोनी ने क्रिकेट को अलविदा , लिया संन्यास, कहा अब नहीं…

खेल मंत्री किरण रिजाजू ने भी पूर्व भारतीय कैप्टन के संन्यास के फैसला पर अपनी रिएक्शन दी। माही के साथ 2011 वर्ल्डकप में यादगार पारी खेलने वाली पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने भी अपने पूर्व कैप्टन को उनके शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं दी।

 

माही के साथ खेल चुके भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने भी पूर्व कैप्टन को शानदार करियर को सलाम किया व उनको भविष्य की शुभकामना दी।

माही को उनके लंबे पास करियर पर शुभकामना देने वालों की लिस्ट में महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर समेत तमाम दिग्गज शमिल है। भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने भी अपने पूर्व कैप्टन को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद बोला . माही के साथ CSK में खेल चुके पूर्व बल्लेबाज एस बद्रीनाथ ने भी धौनी को उनके इस शानदार सफर के लिए शुभकामना दी है।

टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा बोल दिया है। माही ने शनिवार को शाम इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डालकर अपने संन्यास लेने का एलान कर दिया। इंडिया के सफलतम कप्तानों में शुमार माही के आकस्मित से संन्यास की समाचार ने लोगों के चेहरे का रंग उड़ा दिया है।