दुनिया भर से कोरोना को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर, 24 घंटो में…

वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है. ब्राजील में संक्रमण के कुल मामले 25.55 लाख पहुंच चुके हैं, इनमें से 90 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

 

 

जबकि एक लाख 53 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 63 हजार से ज्यादा नए केस आए, जबकि 1,308 लोगों की मौत हुई है.

अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 45.61 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं.

अबतक एक करोड़ 71 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 6 लाख 69 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ छह लाख के पार पहुंच गया है. दुनियाभर में अभी भी 58 लाख 22 हजार एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है.

कोरोना वायरस का आतंक दुनियाभर में जारी है. दुनिया में अबतक 213 देश और क्षेत्र कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. अमेरिका, ब्राजील, भारत जैसे देशों में कोरोना मामलों की संख्या सबसे तेजी से बढ़ रही है. दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में 2.80 लाख नए मामले सामने आए, जबकि 6649 लोगों की मौत हो चुकी है.