बकरीद को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर, होने जा रहा…

देश में सभी से ईद की नमाज इस बार घर से पढ़ने की गुजारिश की गई है ऐसे में देश भर की मस्जिदें ईद तकबीर (दुआओं) को नमाज से पहले प्रसारित करेंगी। 31 जुलाई, शुक्रवार को ईद की नमाज घर पर पढ़ने के लिए समय की घोषणा की है।

 

देश भर की मस्जिदों और ईद मुसल्ला (खुली हवा में प्रार्थना स्थल) में ईद की नमाज नहीं अदा की जाएगी। इस बार कोरोना प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से ईद अल अजहा की नमाज मस्जिदों में नहीं पढ़ी जाएगी।

UAE में बढ़ते कोरोना प्रसार की वजह से मस्जिदों को बंद रखा गया था केवल 30 प्रतिशत क्षमता के साथ ही मस्जिदें खुलती थीं। लेकिन बकरीद (ईद अल अजहा) की छुट्टियों के दौरान मस्जिदें 50 प्रतिशत की क्षमता पर खुली रहेंगी। लेकिन 31 जुलाई को मनाई जाने वाली ईद की नमाज़ घर पर ही अदा की जानी है।