सोने की कीमत में आई भारी गिरावट, बड़ी संख्या में खरीददारी करने पहुंच रहे लोग

सोने की कीमत में 12 मर्च को बड़ा बदलाव दखने को मिला। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर प्रकाशित की गई सोने-चांदी की रेट पर नजर डालें तो 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 44601 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 44422 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।

22 कैरेट वाले सोने का दाम हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 40855 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि 18 कैरेट वाले सोने का भाव 33451 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा।

सर्राफा व्यापारी ने कहा, “लोगों में खरीददारी के लिए अब खासा उत्साह है। 13 मार्च को 22 कैरेट वाला सोना जहां ₹44,300 का 10 ग्राम था, वहीं 24 कैरेट सोना ₹46,300 रुपए उतर गया।’

कई स्थानों पर तो सोना इससे भी नीचे गिरा है। बता दिया जाए कि, सोने की कीमत में गिरावट का दौर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भी जारी रहा। उत्तर भारत में 12 मार्च 2021, शुक्रवार को सोने की कीमत लुढ़ककर 44000 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया।

वहीं, एमसीएक्स पर सोने के वायदा भाव में 1.08 फीसदी की गिरावट आई और सोना 483 रुपए गिरकर 44396 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

डायमंड सिटी के तौर पर विख्यात गुजरात के सूरत शहर में सोना कई हजार रुपए सस्ता हो गया है। सोने के दामों में आई भारी गिरावट के चलते लोगों में खरीददारी का क्रेज बढ़ गया है।

ऐसे में बड़ी संख्या में लोग सोने की खरीददारी करने पहुंच रहे हैं। ग्राहकों की भीड़ देख सूरत में एक सर्राफा व्यापारी ने कहा, “जब कोरोना महामारी फैलनी शुरू हुई थी.

तब सोने के दाम 37,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। हालांकि, उसके बाद यह बढ़ते चले गए। यहां तक कि कीमत 50,000 रुपये के पार चली गई थी। मगर, अब सोना सस्ता हुआ है।”