जम्मू-कश्मीर को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर , सेना ने शुरू किया…

शोपियां के रावालपोरा में शनिवार देर शाम को सुरक्ष बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, रावलपोरा में आतंकियों के छिपेने होने की खबर मिली थी।

पुलिस और सुरक्षाबलों ने एक संयुक्त अभियान चलाते हुए आतंकियों के छिपे ठिकाने की घेराबंदी की। जैसे ही सुरक्षा बल आतंकियों के ठिकाने के करीब पहुंचे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां के रावालपोरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। इलाके ऑपरेशन जारी है। जैश के टॉप कमांडर सजाद अफगानी के छिपे होने की आशंका है।

सजाद 2018 से सक्रिय है। इस मुठभेड़ में अगर सुरक्षा बोलों ने उसे मार गिराया तो यह एक बड़ी सफलता होगी। फिलहाल सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।