कोरोना को लेकर WHO ने दी ये बड़ी सलाह, कहा भूलकर भी न करे ये काम

डब्ल्यूएचओ के इमरजेंसी कार्यों के प्रमुख माइक रयान (Mike Ryan) ने एक औनलाइन चर्चा में बोला कि युवाओं को भी महामारी से जंग में सहयोग देने की जरूरत है। उन्हें खुद से यह सवाल पूछना चाहिए कि ‘क्या मुझे वास्तव में उस पार्टी में जाने की आवश्यकता है’?

 

यहां तक कि जिनेवा, जहां WHO का ऑफिस है, वहां भी कैबरे व क्लब को पिछले सप्ताह बंद किया गया। क्योंकि कोरोना के आधे से ज्यादा नए मुद्दे यहीं रिपोर्ट किये गए थे।

महामारी की रोकथाम के लिए लगाये गए लॉकडाउन (Lockdown) जैसे कड़े तरीकों के हटते ही युवाओं ने पार्टी के लिए इकठ्ठा होना, घूमना-फिरना प्रारम्भ कर दिया है, जिसके निगेटिव परिणाम सामने आने लगे हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप को देखते हुए दुनिया स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने युवाओं को कुछ समय के लिए ‘पार्टी कल्चर’ भूलने की सलाह दी है।