इस बैंक ने अपने खाताधारको को दी एक बड़ी खुशखबरी, तीन महीने के लिए डिजिटल ट्रांजेक्शन को किया मुफ्त

बैंक ऑफ बड़ौदा ने डिजीटल बैंकिंग ऑप्शन प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए तीन महीने के लिए डिजिटल ट्रांजेक्शन को बिल्कुल फ्री कर दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऐलान किया है कि अगले तीन महीने तक डिजीटल बैंकिंग के प्रयोग पर किसी तरह का चार्ज नहीं लिया जाएगा.

वर्तमान में सभी बैंक्स औनलाइन ट्रांजेक्शन पर 1 रुपए से लकर 50 रुपए तक चार्ज करते हैं ।

कोरोना की वजह से पीएम मोदी भी लोगों से बेवजह घर से बाहर न निकलने की दरख्वास्त कर चुके हैं. उम्मीद है कि बाकी बैंक भी जल्द इसी तरह के कदम उठाएंगे .

बैंक ऑफ बड़ौदा  ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. इस ट्वीट के साथ ही बैंक ने stay Safe Bank Safe टैगलाइन के साथ इस मुहिम को प्रारम्भ किया है.