कोरोना को लेकर सामने आई ये बुरी खबर, सावधान हो जाए , 100 लोगों की गई जान

महानगर में दिन प्रतिदिन कोरोनावायरस बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 171 लोग संक्रमित होकर सामने आए हैं, जबकि 3 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। इन मरीजों में 2 मरीज जिले के, जबकि एक जालंधर का रहने वाला था।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,711 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,10,799 हुई। 100 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,756 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,84,523 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,68,520 है।

जानकारी के अनुसार आज सामने आए मरीजों में हेल्थ केयर वर्कर के अलावा 7 टीचर, दो स्टूडेंट भी पॉजिटिव आए हैं। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27724 हो गई है.

इनमें से 1036 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 4333 पॉजिटिव मरीज दूसरे शहरों अथवा राज्यों के रहने वाले थे, इनमें से 515 मरीजों की मौत हो चुकी है।