इस जानवर के चलते चीन में फैला कोरोना वायरस, जानकर वैज्ञानिकों के उड़े होश

चाइना के दक्षिण चाइना एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों का दावा है कि मनुष्य में पाए गए Corona Virus का DNA पैंगोलिन में पाए जाने वाले DNA से 99% मैच कर रहा है।

 

वैज्ञानिकों का दावा है कि मनुष्यों में Corona Virus इस जानवर से आया है। इससे पहले कुछ वैज्ञानिकों के दावा किया था कि Corona Virus चिमकादड से मनुष्यों में प्रवेश हुआ होगा।

लेकिन रिसर्च में पाया गया कि चिमकादड का DNA मात्र 80 प्रतिशत से भी कम मैच कर रहा था। बीते महीने भर से विश्व के कई वैज्ञानिक इस बात का पता लगाने में जुटे हैं कि आखिर Corona Virus मनुष्य में आया कैसे?

पहले कयास लगाए जा रहे थे कि ये वायरस मनुष्य में चिमकादडों से फैला है। लेकिन अब इस कयास को दरकिनार करते हुए चीन के एक रिसर्च में खुलासा हुआ है .

मनुष्यों में Corona Virus पैंगोलिन से पहुंचा है। ये पहली बार है जब इस दुर्लभ जानवर से इंसानों में Corona Virus फैलने का दावा किया जा रहा है।