बढ़ी दाढ़ी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रहे इस एक्टर को उसकी बहन ने सबके सामने मारा तमाचा…

लॉकडाउन को लेकर इस समय सभी सितारे घर पर हैं। कार्तिक आर्यन का एक ऐसा वीडियो इस समय वायरल हो रहा है जिसमें उनको जमाकर एक तमाचा पड़ा है। ये तमाचा किसी और ने नहीं बल्कि उनकी बहन ने उनको मारा है।

हाल ही में कार्तिक आर्यन ने नया लुक बनाया है.. कार्तिक आर्यन इस लुक में अपनी बढ़ी दाढ़ी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। उन्होंने जब अपनी पुरानी क्लीन शेव वाली फोटो शेयर की तो उन्होंने लिखा था,

सोशल मीडिया पर कार्तिक और उनकी बहन के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. इन दिनों उनकी बहन उनकी पार्टनर इन क्राइम बनी हुई हैं. कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कार्तिक और कृतिका नकली स्ट्रिंग चुनौती लेते हुए देखे जा सकते हैं, जो काफी समय से टिकटाक पर ट्रेंड कर रहा है.