कंप्यूटर को मात दे रहा इस लड़की का दिमाग, मात्र इतने सेकंड में सॉल्व करती है पहेली

दुनियाभर में हर क्षेत्र में कुछ नया इतिहास लिखने पर मनुष्य को पुरस्कार दिया जाता है. ऐसी ही श्रेणी में एक नया नाम  दर्ज हो गया है. सारा जो की महज 6 वर्ष की हैं, लेकिन अपने तेज दिमाग से उन्होंने नया इतिहास रच दिया है. सारा ने आंखों पर पट्टी बांधने के बाद 2×2 रूबिक (Rubik) की पहेली को सॉल्व किया.

गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के संदर्भ में इसको उन्होंने अंजाम दिया. इसको सॉल्व करने के साथ-साथ सारा ने सभी को अपनी प्यारी-प्यारी कविताएं सुनाई. उन्होंने महज 2 मिनट 7 सेकंड में यह पहेली सॉल्व की है. तमिलनाडु क्यूब एसोसिएशन ने सारा को संसार को सबसे कम आयु का जीनियस बच्चे का खिताब दिया है. सारा को इसके लिए तमिलनाडु क्यूब की तरफ से सारा को सम्मानित किया गया है.