बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने की इस खिलाडी से मुलाकात, जानिए ये है वजह

हिंदुस्तान  बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच प्रारम्भ हुए ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना (Shiekh Hasina)  ने कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर पहुंचीं

हसीना ने मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकर की  उसके बाद  पश्चिम बंगाल की सीएम सुश्री ममता बनर्जी (Mamata banarjee)  के साथ मिलकर घंटा बचाकर मैच प्रारम्भ करने का इशारा दिया

इस मैच में पहली बांग्लादेश के कैप्टन मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया टॉस जीतने के बाद मोमिनुल हक ने बताया कि पिच थोड़ी सूखी लग रही थी इसलिए वे दिन में इस सूखी पिच का लाभ उठाना चाहते हैं उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि यह साहसी निर्णय है  हमारे लिए एक मौका भी ”

इससे पहले शेख हसीना के कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचने पर कोलकाता के मेयर  बंगाल सरकार के शहरी विकास मंत्री फरहद हाकिम, बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली, बांग्लादेश के हाई कमिश्नर सैयद मुज्जेम अली  बांग्लादेश में हिंदुस्तान के हाई कमिश्नर रीवा गांगुली दास ने स्वागत किया