आतंकवादियों ने ग्रेनेड से किया हमला

जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के बाद वहां तैनात भारी सुरक्षा के बीच शनिवार को घाटी में आतंकवादी हमले की समाचार सामने आई है. शनिवार को श्रीनगर स्थित हरि सिंह हाइट स्ट्रीट के पास आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले में 7 लोगों के जख्मी होने की सूचना है.

जानकारी के मुताबिक ग्रेनेड हमले के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चालू कर दिया गया है  कई स्थान नाकाबंदी कर दी गई है. आकस्मित हुए इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है.

गौरतलब है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष पाक ने प्रयत्न विराम का बहुत ज्यादा ज्यादा उल्लंघन किया है.

भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, “10 अक्टूबर 2019 तक पाक ने 2317 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. जबकि इस दौरान नियंत्रण रेखा  अंदरूनी इलाकों में सुरक्षा बलों की तमाम भिन्न-भिन्न कार्रवाई में 147 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है.

वहीं, पिछले साल 2018 में पाक द्वारा सारे वर्ष में 1629 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया था.

जबकि बीते वर्ष सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए तमाम अभियान  कड़ी कार्रवाई में 254 आतंकवादियों को ठोक डाला गया था. इन आतंकवादियों में तमाम लोकल  विदेशी आतंकवादी कमांडर भी शामिल थे.