टी20 विश्व कप 2022: क्वालिफायर राउंड में आज नीदरलैंड और यूएई के बीच होगी काटे की टक्कर

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का क्वालीफाइंग राउंड शुरू हो चुका है।  दूसरा मुकाबला नीदरलैंड और यूएई के बीच है। दोनों टीमें यह मैच जीतकर सुपर 12 के लिए अपनी राह आसान करना चाहेंगी।

पहले दिन ग्रुप ए का पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला गया जहां बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अब इसी ग्रुप की दो अन्य टीमें यूएई और नामीबिया आमने-सामने हैं। आपको बता दें कि ग्रुप ए और ग्रुप बी की टॉप 2 टीमें ही सुपर 12 में जगह बना पाएंगी।

नीदरलैंड्स का स्क्वॉड

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डि लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, स्टीफन मायबर्ग, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ’डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह।
यूएई का स्क्वॉड

सीपी रिजवान (कप्तान), वी. अरविंद, चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम, बासिल हमीद, आर्यन लकड़ा, जवार फरीद, काशिफ दाउद, कार्तिक मयप्पन, अहमद रजा, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी, साबिर अली, अलीशान शराफू, अयान खान।रिजर्व: सुल्तान अहमद, फहद नवाज, विष्णु सुकुमारन, आदित्य शेट्टी, संचित शर्मा।