सुशांत सिंह केस : दोपहर बाद सीबीआई की टीमें अज्ञात जगह पर गई और उन्हें मिली …

फॉरेंसिक की दूसरी टीम डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची है. वहीं सुबह सीबीआई की टीम एक अज्ञात व्यक्ति को भी लेकर गेस्टहाउस पहुंची. सीबीआई के अधिकारी जिस व्यक्ति को लेकर आए हैं उसका मुंह ढंका गया. कहा जा रहा है कि जिस अज्ञात व्यक्ति को सीबीआई की टीम लेकर आई है वो सुशांत सिंह राजपूत का कुक नीरज है, उससे आज फिर दोबारा पूछताछ होनी है.

CBI की टीम सुशांत केस की जांच के लिए मुंबई में 5 हिस्‍सों में बंटकर काम कर रही है जिसमें दिल्ली हेडक्वार्टर और मुंबई ब्रांच दोनों के अधिकारी शामिल हैं. सभी टीमों को अलग-अलग टास्क दिया गया है

सुशांत सिंह केस  में CBI की टीम मुंबई में इन्वेस्टिगेशन कर रही है. दोपहर बाद सीबीआई की टीमें कूपर अस्पताल और बांद्रा पुलिस स्टेशन से निकली. आज सुबह सीबीआई (CBI) की दो टीमें किसी अज्ञात जगह गई थी,

जहां से वो कुछ सामान अपने साथ लेकर आई. सूत्रों के मुताबिक ये सामान क्राइम सीन को रिक्रिएट करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. डीआरडीओ गेस्ट हाउस (DRDO Guest House) में फॉरेंसिक टीम सहित CBI के अन्य अधिकारी भी दाखिल हुए.

कल सीबीआई टीम सुशांत के कुक से करीब तीन घंटे पूछताछ की थी. सुशांत की डेथ के वक्त वहां कौन-कौन लोग थे. डेथ से पहले सुशांत ने किस-किस से मुलाकात थी, इस संबंध में सवाल पूछे गए थे.

  • सुशांत के कमरे में बॉडी का डमी टेस्ट किया जा रहा है, सुशांत के वजन की डमी बॉडी को पंखे से लटकाकर साइंटिफिक टेस्ट किया जा रहा है. पंखा वजन को झेल सकता है, बॉडी की लंबाई को बेड से नापा जा रहा है. सुशांत के वजन और हाइट के बराबर की डमी बॉडी है. सीएफएलएल की टीम पूरे कमरे, गेट लॉक के फिंगर प्रिंट्स ले रही है. वीडियोग्राफी हो रही है, फोटो लिए जा रहे हैं. डमी टेस्ट की भी वीडियोग्राफी हो रही है ताकि बाद में फॉरेंसिक टीम को एनालिसिस करने में आसानी हो.
  • CBI जांच सही दिशा में जा रही है और जांच की गति को देखते हुए, हम उम्मीद कर रहे हैं कि आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे: बीजेपी MLA नीरज कुमार सिंह
  • CBI की एक टीम सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंची है.
  • टीम के पास तमाम इक्विपमेंट्स हैं, कैमरा है जिसके जरिए रिक्रिएशन की वीडियोग्राफी भी की जाएगी.
  • रीक्रिएशन के लिए सीबीआई की टीम डमी भी लेकर आई है.
  • CBI टीम सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंची, सिद्धार्थ पठानी और नीरज के साथ सीबीआई टीम पहुंची है जिसमें करीब 10 लोग हैं.
  • सीबीआई टीम कूपर हॉस्पिटल पहुंची. सुशान्त का पोस्ट मार्टम करने वाली डॉक्टर्स और फॉरेंसिक टीम से पूछताछ शुरू.
  • सीबीआई की दूसरी टीम बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची.