सुरेश रैना ने किया ये बड़ा काम, कहा – धोनी की दोस्ती के कारण…

यह बात किसी से नहीं छिपी है कि एमएस धोनी और सुरेश रैना कितने अच्छे दोस्त है। पिछले साल धोनी के संन्यास के तुरंत बाद रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, तब से दोनों की दोस्ती की एक अलग ही मिसाल भी दी जाने लगी है। रैना ने भी धोनी की कप्तानी में ही बहुत अधिक क्रिकेट भी खेला।

उन्होंने आगे लिखा, ‘’हां, धोनी जानते थे कि मुझसे बेस्ट प्रदर्शन कैसे करवाया जा सकता है और मैंने उनपर भरोसा किया। बहुत दुख होता है जब लोग हमारी दोस्ती को मेरी टीम इंडिया में जगह पाने से जोड़ते हैं। मैंने हमेशा टीम इंडिया में अपनी जगह हासिल की, ठीक वैसे ही जैसे मैंने धोनी का भरोसा और सम्मान हासिल किया।’’

पिछले साल 15 अगस्त के मौके पर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के कुछ ही मिनटों के बाद अपने रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले सुरेश रैना ने अपनी किताब “बिलीव”; में धोनी चलते क्या उनको टीम इंडिया में मौका मिला इस बात का खंडन करते हुए लिखा, ‘’कहां जाता है कि मुझे धोनी की वजह से टीम इंडिया में मौके मिले, लेकिन मैं अपनी काबिलियत के कारण भारतीय टीम का हिस्सा बना।‘’

स्टाइलिश बल्लेबाजी के लिए मशहूर सुरेश रैना ने अकेले अपने दम पर टीम इंडिया को अनगिनत मुकाबले जीताए, लेकिन इसके बावजूद भी उनको लेकर क्रिकेट के गलियारों के हमेशा से यह बात कही जाती है कि वह सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपनी दोस्ती के चलते टीम इंडिया में बने रहे। अब रैना ने इन तीखे बयानों पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है।