युजवेंद्र चहल की फील्डिंग को लेकर सुनील गावस्कर ने कही ये बात

टॉस जीतकर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया और भारतीय गेंदबाजों ने 187 रन पर सात विकेट निकाल लिए थे.

 

लेकिन टीम के सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर (Ross Taylor) की शानदार पारी के दम पर कीवी टीम 273 स्कोर तक पहुंच सकी और आखिर में टीम इंडिया को 22 रन से हराया।

गौरतलब है कि 14वें ओवर में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने ने अपने ही ओवर में हैनरी निकोलस का कैच छोड़ा। निकोलस ने पहला जीवनदान मिलने के बाद 59 गेंदो पर 41 रन की पारी खेली।

हालांकि 17वें ओवर में चहल ने ही एलबीडब्ल्यू आउट किया लेकिन इसके बावजूद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने चहल की खराब फील्डिंग के लिए उनकी आलोचना की।

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दूसरे वनडे में हारकर भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ गई है। ऑकलैंड में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया (Team India) की हार की बड़ी वजह रही खराब फील्डिंग।