खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया ये काम , संसद के बाहर लगाए…

ठाकुर ने इसके बाद लोगों से भी अपील की कि वे भी भारतीय एथलीटों को सपोर्ट करें। उन्होंने कहा, ‘ आप सबभी अपने अपने घरों पर, कार्यस्थलों पर, अपने पांच साथियों और बाकी टीम के साथ अपना एक वीडियो बनाइये और उसे पांच लोगों को टैग कीजिए और भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए आगे आइये। ताकि हमारे खिलाड़ी भी टोक्यो ओलंपिक में अच्छा कर सकें। चीयर फॉर इंडिया। जय हिंद।’

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को यहां संसद के बाहर अन्य सांसदों के साथ मिलकर टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय एथलीटों के सपोर्ट में नारे लगाए। ठाकुर ने इस दौरान देशवासियों से भी टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों और खिलाड़ियों को सपोर्ट करने की अपील की।

टोक्यो ओलंपिक शुक्रवार से शुरू हो जा रहा है। पहले, इन खेलों का आयोजन पिछले साल होना था, लेकिन कोरोना म​हामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। खेल मंत्री ने अन्य सांसदों के साथ मिलकर ‘विक्टरी पंच’ और ‘जय हिंद’ के भी नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘ टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले अपने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए आज हम सब यहां इकटठे हुए हैं और ये रहा हमारा ‘ विक्टरी पंच’।’