जल्द लॉंच होगी Hyundai i20 N Line , जाने कीमत और फीचर

Hyundai i20 N Line को दो वैरिएंट एन6 व एन8 में लाया जाएगा। इस कार को चार सिंगल टोन व दो डुअल टोन रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, इनमें टाइटन ग्रे, फियरी रेड, थंडर ब्लू, पोलर वाइट व डुअल टोन ब्लैक रूफ के साथ फियरी रेड व ब्लैक रूफ के साकेत थंडर ब्लू शामिल है।

Hyundai i20 N Line में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 120 एचपी की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड आईएमटी व 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। इंजन में स्टैण्डर्ड मॉडल के मुकाबले कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Hyundai i20 N Line को भारत में 2 सितंबर को लॉन्च किया जाना है, हाल ही में इस प्रीमियम हैचबैक के स्पोर्टी वैरिएंट को पेश किया गया था। Hyundai i20 N Line की बुकिंग 25,000 रुपये में शुरू की जा चुकी है और लॉन्च के जल्द बाद ही इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जायेगी।

कंपनी ने Hyundai i20 N Line को डीलरशिप भेजना शुरू कर दिया है, आने वाले दिनों में इसे डिस्प्ले पर भी रखा जाएगा और टेस्ट ड्राइव भी शुरू की जा सकती है। Hyundai i20 N Line को कंपनी अपने सिग्नेचर डीलरशिप के माध्यम से बेचने वाली है, जहां टक्सन व अल्काजार जैसे मॉडलों की बिक्री की जाती है।