तो इस दिन लांच होगा Microsoft का Windows 11, एंड्रॉयड ऐप्स का भी करेगा सपोर्ट

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Windows 11 की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है. पांच अक्टूबर से यूजर्स के लिए इसे रोलआउट कर दिया जाएगा. यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरिएंस देने के लिए इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं.

Windows 11 पहले सिर्फ उन सलेक्टेड यूजर्स के लिए ही अवेलेबल था जो विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा थे, लेकिन अब पांच अक्टूबर को ये सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल होगा. कोई भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को Windows 11 को फ्री में अपडेट कर सकेगा. इसके Windows 11 के साथ प्रीलोडेड लैपटॉप भी अवेलेबल होंगे.

इसमें आइकन सेंटर में नजर आएंगे, जो आपका अनुभव काफी रोमांचक बना देंगे. इतना ही नहीं इसका स्टार्ट मेनू भी काफी बदल गया है. खास बात यह है कि इस सिस्टम में आप एक स्क्रीन पर कई विंडो में काम कर सकेंगे. इसे स्नेप लेआउट कहा गया है. कई लोग मल्टीटास्क करते हैं ऐसे में यह उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.