तो इस वजह से शेन वॉर्न की टॉप टेन तेज गेंदबाजों की लिस्ट में भारतीय बॉलर को नहीं मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज शेन वॉर्न ने ऑलटाइम टॉप टेन तेज गेंदबाजों का चुनाव किया है। वॉर्न ने अपनी इस लिस्ट में वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा, डेल स्टेन जैसे गेंदबाजों को जगह दी है।  उनकी इस लिस्ट में किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज का नाम शामिल नहीं है।

भारत के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे जेम्स एंडरसन को भी वॉर्न ने अपने टॉप टेन में शामिल किया है। शेन वॉर्न ने अपने दौर के सबसे खतरनाक गेंदबाज माने जाने वाले डेनिस लिली को अपनी टीम में रखा है, जबकि स्विंग के उस्ताद माने जाने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम को भी वॉर्न ने टॉप टेन लिस्ट में जगह दी है।

हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को भी शेन वॉर्न ने अपनी लिस्ट में रखा है। न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज रिचर्ड हैडली को भी वॉर्न ने अपने टॉप टेन ऑलटाइम फास्ट बॉलर्स में जगह दी है।