तो कुछ इस तरह शुरू हुई थी बबीता कपूर और रणधीर कपूर की लव स्टोरी

इंडस्ट्री से सबसे पसंदीदा कपल बबीता कपूर और रणधीर कपूर की लव स्टोरी के बारे में. इन दोनों की ये कहानी किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं लगती.वहीं धीरे-धीरे वो वक्त भी आ गया जब 1987 में बबीता ने रणधीर से अलग होने का फैसला ले लिया.

बबीता कपूर और रणधीर कपूर बीटाउन की चर्च‍ित जोड़ी रह चुके हैं. इसकी वजह इनकी फिल्मी लव स्टोरी के साथ-साथ अलगाव भी है. शादी से पहले उनका बबीता हरि श‍िवदसानी था. बबिता की रणधीर से मुलाकात 1969 में फिल्म संगम के सेट पर हुई थी. वे फिल्म के सेट पर अपने पिता राज कपूर से मिलने आए थे. बस फिर क्या था बबीता और रणधीर के बीच थोड़ी बातचीत के बाद मुलाकातों का सिलसिला आगे बढ़ा. नदीकियां बढ़ी और इसके बाद दोनों ने 1971 में फिल्म ‘कल आज और कल’ में साथ काम किया.तो कुछ इस तरह शुरू हुई थी बबीता कपूर और रणधीर कपूर की लव स्टोरी