देशभर में सामने आए कोरोना के इतने ज्यादा मरीज, 3,883 लोगों को गंवानी पड़ी जान

कोरोना के नए मामलों में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिली है, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। आखिरी 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 3,26,332 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, जबकि 3,883 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। गुरुवार को देश में 3,43,122 मामले सामने आए थे, जबकि 3994 मरीजों की जान गई थी।

बीते सात दिन के आंकड़े बता रहे हैं कि रोजाना के मामलों में कमी आई है, लेकिन रोजाना हो रही मौतों की संख्या उच्च दर पर बनी हुई है। सात दिन का औसत रोजाना करीब 4 हजार मौतों का है।

यूपी और दिल्ली सहित कई राज्य ऐसे हैं, जहां संपूर्ण लॉकडाउन है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा है कि ऑक्सीजन और बेड की कमी से भी लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है।

भारत में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण जिंदगी का दुश्मन बना हुआ है, जिसके चलते लोगों में चिंता बढ़ती ही जा रही है। सरकार ने संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए बड़े-बड़े शहरों में लॉकडाउन लागू कर रखा है।