इन राज्यों में जारी हुआ ‘चक्रवात’ का अलर्ट , शुरू हुई आंधी-तुफान की हल्की आहट

चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि 16-19 मई के बीच पूरी संभावना है कि यह 150-160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ एक ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’ में तब्दील होगा. हवाओं की रफ्तार बीच-बीच में 175 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकती है. मौसम विभाग ने पश्चिमी तटीय राज्यों को सतर्क किया है.

मध्य और उत्तरी केरल में शनिवार को भारी बारिश और तेज हवाओं के चलने की पूरी संभावना की वजह से केरल अलर्ट पर है. डिप्रेशन के शनिवार तक तेज होकर चक्रवात ‘तौकते’ (Cyclone Tauktae) में तब्दील होने की संभावना है और फिर गुजरात तट की ओर ‘गंभीर चक्रवाती तूफान’ बनकर आगे बढ़ने की संभावना है. गुजरात में ‘तौकते’ के 18 मई तक पहुंचने की उम्मीद है.

कर्नाटक (तटीय और आसपास के जिलों) में 15 मई को अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी और 16 मई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. कोंकण और गोवा में 15-16 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को कहा कि अरब सागर में बने दबाव के क्षेत्र के 17 मई को ‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’ में तब्दील होने और एक दिन बाद इसके गुजरात तट को पार करने की संभावना है.

मौसम स्थिति गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गई है और इसके शनिवार सुबह तक चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ में तब्दील होने की संभावना है. फिर इसके शनिवार रात तक अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के आसार जताए गए हैं.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘केरल, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में ‘चक्रवात’ का अलर्ट जारी किया गया है. चक्रवात ‘तौकते’ कई इलाकों में भारी बारिश का कारण बन रहा है.

मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करें’. इसके अलावा, राहुल गांधी ने लोगों से सुरक्षित रहने के लिए कहा.

केरल, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में ‘चक्रवात’ का अलर्ट जारी किया गया है. चक्रवात ‘तौकते’ की वजह से कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है.

इसके अलावा कई इलाकों में तेज आंधी-तुफान की भी हल्की आहट शुरू हो गई है. ‘तौकते’ चक्रवात को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की है.