इतने दर्शक देख पाएंगे भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज, ऑमिक्रॉन बना कारण

घरेलू माहौल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत अब दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 16 दिसंबर को रवाना होने वाला है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बाद भी बीसीसीआई ने इस दौरे को जारी रखने का फैसला किया है।

दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ होगी। इस दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उसने तैयारियां पूरी कर ली है। उनके मुताबिक, मौजूदा हालातों को देखते हुए 2000 लोगों को स्टेडियम में आकर मैच देखने की परमिशन दी जाएगी, साथ ही इसमें बाद में बदलाव भी हो सकता है।

‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम चार्टर्ड फ्लाइट से दक्षिण अफ्रीका जाएगी और वहां पहुंचते ही बायो बबल में शामिल हो जाएगी।

इस दौरान रोजाना दोनों टीमों के खिलाड़ियों की कोरोना टेस्टिंग की जाएगी। यही नहीं, टीम जिस होटल में ठहरेगी, वहां के स्टाफ की भी रोजाना कोरोना टेस्टिंग होगी। दक्षिण अफ्रीका में इस समय लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है और 750 से 2000 के बीच लोगों को ही इकट्ठा होने की छूट है।