बीते 24 घंटे के अंदर सामने आए कोरोना के इतने मामले , आंकड़ा जानकर चौक जाएंगे आप

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण (Maharashtra Coronavirus Update) थमने का नाम नहीं ले रहा है. सरकार की सारी कोशिशों के बावजूद कोरोना के नए मामले रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहे है.

राज्य में पिछले 24 घंटों में 16,620 कोरोना (Corona) के नए मामलें सामने आए हैं. इस साल अब तक मिले मामलों में सबसे ज्यादा है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 50 लोगों की मौत हुई है. वहीं 8,861 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने रविवार को कहा था कि महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में रोजाना कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. एक दिन में देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 87.73 प्रतिशत नए मामले इन्हीं राज्यों से सामने आए हैं.

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 15,602 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद केरल में 2,035 और पंजाब में 1,510 नए मामले सामने आए.

नए मामलों के साथ देश में अब तक कोरोना के 1,13,85,339 केस हो गए हैं, जिसमें कुल 1,10,07,352 मरीज महामारी से रिकवर हो चुके हैं. वहीं देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 2,19,262 है.

अब तक कोरोना महामारी से 1,58,725 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देश में 14 मार्च तक 22,74,07,413 टेस्ट किए जा चुके हैं. आईसीएमआर की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कल 7,03,772 टेस्ट किए गए थे.

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 26,291 मामले सामने आए हैं.

वहीं इस दौरान 17,455 रिकवरी भी दर्ज की गई हैं. पिछले 24 घंटों में करीब 118 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है. पिछले 24 घंटों में जो मामले सामने आए हैं, वो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है.