दिल्ली में सामने आए कोरोना के इतने मामले , 4 और मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना वैक्‍सीनेशन की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 87403 लोगों को वैक्‍सीन दी गई। इसमें में से 62412 लोगों को वैक्‍सीन की पहली डोज जबकि 24991 लोगों को वैक्‍सीन की दूसरी डोज दी गई है।

राजधानी में अब तक कुल 9258675 लोगों को वैक्‍सीन दी जा चुकी है, जिसमें कुल 7070018 को वैक्‍सीन की पहली डोज और 2188657 को वैक्‍सीन की दोनों डोज मिल चुकी है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के अभी 621 सक्रिय मामले हैं। वहीं दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 14,35,478 मामले सामने आ चुके हैं जबकि दिल्ली में अबतक कुल 14,09,830 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं, महामारी से दिल्ली में अब तक 25,027 मरीजों की मौत हो चुकी है।

दिल्ली में रविवार 17 जुलाई) को कोरोना वायरस संक्रमण के 59 नए मामले सामने आए। वहीं, पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से 4 और मरीजों की मौत हो गई तथा 91 लोग कोरोना से ठीक हुए। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत दर्ज की गई।