चलिए जानते हैं झड़ते बालों से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे…

झड़ते बालों की समस्या से तो आजकल हर कोई परेशान है। बदलते मौसम में तो यह समस्या और भी बढ़ जाती है। ऐसे में लोगों को समझ नहीं आता कि वो क्या करें। कुछ लोग हेयरफॉल के लिए महंगे प्रॉडक्ट्स तो कुछ अपने रेगुलर शैंपू व कंडीशनर में बदलाव करके देखते हैं लेकिन इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में आज हम आपको दादी मां के कुछ ऐसे घरेलू नुस्खा बताएंगे, जिससे न सिर्फ बालों का झड़ना कम होगा बल्कि इससे बाल हेल्दी, लंबे, घने और शाइनी भी होंगे


सामग्री:
अदरक- थोड़ी सी
एलोवेरा- 1
स्‍प्रे बोतल-1

बनाने का तरीका

सबसे पहले अदरक को छीलकर लें और एलोवेरा की जैल निकाल लें। इसे ब्‍लैंडर में डालकर अच्‍छे से पीसकर कुछ सेकेंड के लिए यूं ही रख दें, ताकि वह पानी की तरह थोड़ा पतला हो जाए। इस मिश्रण को अच्‍छे से छान लें, ताकि रेशे निकल जाएं। अब इस मिश्रण को स्‍प्रे बोतल में डाल लें और फ्रिज में स्टोर करें।