तो कुछ इस अंदाज़ में पटौदी खानदान ने मनाया 75वां स्वतंत्रता दिवस, देखें एक झलक

आज पूरा भारत 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हर कोई आजादी के रंग में रंगा नजर आ रहा है. आम लोगों के साथ-साथ राजनेता और बॉलीवुड हस्तियां भी आज आजादी का जश्न मना रही हैं.

सोहा अली खान ने इस खास दिन पर बेटी इनाया के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की. जिसमें एक तिरंगा लगा हुआ है. फोटो में सोहा और इनाया दोनों मैचिंग व्हाइट सूट में नजर आ रहे हैं.

फोटो को शेयर करते हुए सोहा ने लिखा कि, आपको दुखों से मुक्ति मिले; हो सकता है कि आपको वो करने की स्वतंत्रता हो जो आप चुनते हैं और जो आपको खुश करता है और हो सकता है कि आपको वो होने की स्वतंत्रता हो जो आप बनना चाहते थे ❤️🇮🇳 #जयहिंद #स्वतंत्रता दिवस. इसके साथ ही सोहा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी इनाया के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है.