शिवपाल यादव का बड़ा बयान , कहा अगर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश सबको साथ लेकर चलते तो…

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव  अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से काफी नाराज चल रह हैं. चाचा-भतीजे की नाराजगी अब जगजाहिर हो चुकी है.

शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी में लगातार उनकी उपेक्षा हो रही है. शिवपाल ये भी कहते हैं कि अगर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश सबको साथ लेकर चलते तो 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को आसानी से सत्ता से हटाया जा सकता है

शिवपाल यादव ने कहा कि उनका सपा के साथ कोई गठबंधन नहीं हुआ था,उन्होंने सिर्फ सपा में शामिल होकर चुनाव लड़ा था. शिवपाल ने तंज कसते हुए कहा कि अग अखिलेश उन्हें गठबंधन में मानते थे तो फिर चुनाव से पहले हुई गठबंधनों की बैठकों में क्यों नहीं बुलाया गया.

शिवपाल यादव आगे कहते हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले रथयात्रा निकालकर वे प्रदेश के सभी जिलों में गए थे. कार्यकर्ताओं की चाह थी कि सपा-प्रसपा का मिलन हो जाए. अखिलेश को भी नेता मान लिया था.