शिल्पा शेट्टी एक बार फिर मचाएंगी धमाल , जानकर चौक जाएंगे आप

‘हंगामा 2’ (Hungama 2) से शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) कमबैक कर रही हैं. फिल्म का ऑफिशल ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया था. अब इसके गाने का टीजर लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है.

टीजर में शिल्पा मीजान जाफरी के साथ डांस करती दिख रही हैं. दोनों इस आइकॉनिक सॉन्ग का सिग्नचर स्टेप भी कर रहे हैं. शिल्पा ने लिखा कि ‘लंबे इतंजार के बाद आखिरकार ‘चुरा के दिल मेरा 2.0′ का टीजर प्रेजेंट कर रही हूं. पूरा गाना कल सुबह 11.11 बजे रिलीज होगा.’

दर्शकों को खुश करते हुए हंगामा 2 के निर्माताओं ने चुरा के दिल मेरा 2.0 का टीजर इंटरनेट पर जारी कर दिया है. दर्शकों को 90के दशक में ले जाते हुए शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का सुपरहिट गाना ‘चुरा के दिल मेरा’ (Chura Ke Dil Mera) को एक बार फिर से रीक्रिएट करके दर्शकों के सामने पेश किया गया है.

इस बार शिल्पा के साथ रोमांस करते जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) के बेटे मीजान जाफरी (Mizaan Jaffrey) दिख रहे हैं. गाने का टीजर शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. शिल्पा को डांस करते देख आपकी 90s की यादें ताजा हो जाएंगी. ये गाना शिल्पा शेट्टी की कमबैक फिल्म ‘हंगामा 2’ (Hungama 2) के लिए रीक्रिएट किया गया है.