शिल्पा शेट्टी ने मुंडवाया आधा सिर, वजह जानकर छूटे लोगो के पसीने

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अब अपने नए हेयर स्टाइल को लेकर चर्चा में हैं। अब एक्ट्रेस ने खुद को खास मेकओवर दिया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। शिल्पा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Shilpa Shetty Instagram) पर एक रील वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शिल्पा जिम में नजर आ रही हैं।

वर्कआउट शुरू करने से पहले शिल्पा अपने बालों को मेसी लुक देते हुए अपना नया हेयरकट (Shilpa Shetty new hair cut) भी दिखा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा ने अपने सिर के पीछे के नीचले हिस्से को मुंडवा लिया है।

शिल्पा ने अपने इस हेयर स्टाइल (Shilpa Shetty New Hair Style) को लेकर लिखा है कि – ‘आप रिस्क लिए बिना और अपने कंफर्ट जोन से बाहर आए बिना हर दिन नहीं रह सकते हैं। चाहें वह अंडरकट बज कट हो या मेरा नया एरोबिक वर्कआउट: ‘ट्राइबल स्क्वैट्स’.’ कैप्शन में शिल्पा ने अपने न्यू हेयर स्टाइल को अंडरकट बज कट बताया है।