12 सितंबर उत्तर प्रदेश में होने वाला है ये, तैयार हो जाए लोग, वरना भुगतना पड़ेगा…

स्टेशन अधीक्षक ने यह भी कहा कि अभी तक कालिंदी के संचालन को लेकर उनको डिवीजन कार्यालय से कोई अधिकृत पत्र नहीं मिला है। सूचनाओं के आधार पर ट्रेन के संचालन की तैयारियां पूरी की जा रहीं हैं।

 

स्टेशन अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि कालिंदी एक्सप्रेस 12 सितंबर को इलेक्ट्रिक इंजन के साथ कानपुर से चलकर कन्नौज होते हुए फर्रुखाबाद पहुंचेगी। जिसके बाद फर्रुखाबाद स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंजन हटाकर डीजल इंजन जोड़ा जाएगा, जोकि ट्रेन को टूंडला स्टेशन तक ले जाएगा। उसके आगे फिर ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन से भिवानी तक जाएगी।

अनलॉक-4 के दौरान सरकार ने आमजन को काफी राहत प्रदान की है। इसी के तहत 12 सितंबर से कालिंदी एक्सप्रेस का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इस बार इलेक्ट्रिक इंजन के साथ कालिंदी ट्रेन नए रूप में दिखाई देगी।

कानपुर से भिवानी तक चलने वाली कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन तकरीबन 6 महीने बाद एक बार फिर ट्रैक पर दौड़ने को तैयार है। लॉकडाउन अवधि में 22 मार्च के बाद कानपुर-कासगंज ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह से बन्द कर दिया गया था।