सेंसेक्स 115.95 अंकों की तेजी के साथ , निफ्टी 15,700 के पार हुआ बंद

सेंसेक्स में बृहस्पतिवर को 164 अंक की गिरावट आई। एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच सेंसेक्स में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट के साथ बाजार नीचे आया।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 164.11 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,318.60 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 41.50 अंक यानी 0.26 प्रतिशत टूटकर 15,680 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट टीसीएस में हुई। इसके अलावा इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, पावरग्रिड, टाटा स्टील और एचडीएफसी भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाइटन हरे निशान में थे। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को सकल आधार पर 1,245.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग लाल निशान में थे, जबकि सियोल और टोक्यो में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 75.84 डॉलर प्रति बैरल पर था।

शेयर बाजार गुरुवार की तरह आज भी मजबूती के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 115.95 अंकों की तेजी के साथ 52,434.55 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने 25 अंक ऊपर 15,705.85 के स्तर पर आज दिन के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में बढ़त महज 49.21अंकों की रह गई और यह 52,367.81 के स्तर पर आ गया। वहीं निफ्टी भी 11.85 (0.08%) अंकों की बढ़त के साथ 15,691.85 के स्तर पर था।