वैज्ञानिकों ने उस टारगेट को खोजा जहां कोरोना वायरस की एंटीवायरस वैक्सीन डालेगी प्रभाव

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए उपचार की खोज जारी है. पीएम मोदी ने AYUSH मंत्रालय के तहत एक टास्क फोर्स गठित की है, जो आयुर्वेद के जरिए कोरोना का उपचार ढूंढने का काम करेगा. आयुर्वेद और पारंपरिक दवाइयों के माध्यम से इस खतरनाक बीमारी पर काबू पाने की दिशा में ICMR ( भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) जैसे संस्थान अध्ययन कर रहे हैं. टास्क फोर्स इनके साथ मिलकर रिसर्च को तेजी से आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे.

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि, ‘हमें अब तक 2000 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, इनमें से कई सुझावों की वैज्ञानिक वैधता चेक करने के बाद उसे ICMR और अन्य रिसर्च संस्थानों को भेजे जाएंगे.’ आपको बता दें, अमेरिकी वैज्ञानिकों ने उस टारगेट को खोज लिया है, जहां कोरोना वायरस की एंटीवायरस वैक्सीन डालेगी. यानी यह कोरोना के इलाज में यह एक बड़ी कामयाबी है. इसकी मदद से दवाई ठीक आपके शरीर में उसी जगह पर वायरस पर अटैक करेगी, जहां से वायरस चिपका होगा.