लॉकडाउन के बीच घर बैठे-बैठे दुबई की कोचिंग अकादमी के ब्रांड एंबेस्‍डर बने ये खिलाडी

भारतीय टीम के खिलाड़ियों की पताका अब दूर दूर तक लहरा रही है, टीम इंडिया के उपकप्‍तान रोहित शर्मा को अब दुबई में क्रिकेट अकादमी का ब्रांड दूत बनाया गया है. रोहित शर्मा भारत के लिए यह अपने आप में गौरव की बात है.

भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के उप कप्तान रोहित शर्मा को दुबई क्रिकेट अकादमी क्रिककिंगडम का ब्रांड दूत नियुक्त किया गया है. यह अकादमी वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप कम होने के बाद अपने ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये भी कोचिंग की सुविधा देगी. रोहित का नाम अकादमी के निदेशक के रूप में भी प्रस्तावित किया गया है. मुंबई के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी भी इस अकादमी के मेंटर में से एक हैं

क्रिककिंगडम की मदद से कोचों की सेवाएं लेने के अलावा मैदान नेट की सुविधा की बुकिंग की जा सकती है साथ ही यह अकादमियों का प्रबंधन भी करती है.