फिल्म दबंग 3 की रिलीज़ से पहले सलमान खान ने फैन्स को दिखाया ये, कहा क्रेजी तो…

जैसे-जैसे दबंग 3 की रिलीज डेट पास आती जा रही है, वैसे-वैसे फैंस फिल्म को लेकर एक्साइडेट होते जा रहे हैं. फैंस सलमान खान को पर्दे पर एक बार फिर से चुलबुल पांडे के रूप में देखना चाहते हैं. एक ओर जहां फिल्म के लीड एक्टर प्रमोशन में बिजी हैं, वहीं दूसरी ओर फैंस दबंग 3 के नए पोस्टर को देखकर क्रेजी हो गए हैं.

 

सई मंजरेकर ने शेयर किया पोस्टर

दबंग 3 की अभिनेत्री सई मांजरेकर ने फिल्म का यह नया पोस्टर शेयर किया. इस पोस्टर में दबंग 3 के क्लामेक्स सीन की तस्वीर है, जिसमें सलमान खान शर्टलेस होकर अपने एब्स दिखा रहे हैं. सई मांजरेकर दबंग 3 से ही बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. सई मांजरेकर प्रसिद्ध एक्टर  डायरेक्टर महेश मांजरेकर की बेटी हैं.

तीन सप्ताह में शूट हुआ क्लाइमेक्स सीन

दबंग सीरीज की इस तीसरी फिल्म में हम दक्षिण हिंदुस्तान के सुपरस्टार किच्चा सुदीप को भी देखेंगे. सुदीप दबंग 3 में मुख्य विलेन की किरदार निभा रहे हैं. सई ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, हम इस दशक की सबसे बड़ी  सबसे बुरी लड़ाई देखने जा रहे हैं. पोस्टर मे सलमान खान के साथ किच्चा सुदीप भी नजर आ रहे हैं. पोस्टर देख कर साफ पता चल रहा है कि यह दबंग 3 के क्लाइमेक्स का सीन होगा. रिपोर्ट के मुताबिक क्लाइमेक्स सीन तीन सप्ताह में शूट हुआ है. इसमें चुलबुल पांडे (सलमान खान) बाली (सुदीप) से भिड़ेंगे.

20 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

दबंग 3 का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है. वहीं फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा  अरबाज खान की भी अहम किरदार है. फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी. दबंग सीरीज की पहली दोनों फिल्म दबंग  दबंग 2 बॉक्स ऑफिस पर बहुत ज्यादा पास हुई थीं.