अभी – अभी इन देशो में शुरू हुआ युद्ध, निशाना बनाकर दागी मिसाइलें…

इसके अलावा एक रिहाइशी इमारत क्षतिग्रस्त हो गई. अजरबैजान के महाभियोजक कार्यालय के अनुसार मिंगाशेविर शहर भी रविवार (Sunday) तड़के मिसाइल हमले की चपेट में आ गया.

 

दूसरी ओर नागोर्नो-कारबाख के सैन्य अधिकारियों ने गांजा शहर पर हमले की बात से इनकार करते हुए कहा कि क्षेत्र की सेना संघर्ष विराम का पालन कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि अजरबैजान की सेना ने क्षेत्र की राजधानी स्टेपनाकर्ट और अन्य इलाकों में गोलीबारी की है.

अजरबैजान ने आरोप लगाया है कि आर्मीनिया ने रूस की मध्यस्थता में हुए संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए बीती रात उसके बड़े शहरों पर हमले किए हैं.

दोनों देशों के बीच सीमा पर मौजूद नागोर्नो-कारबाख क्षेत्र को लेकर संघर्ष चल रहा है. अजरबैजान के अधिकारियों ने कहा कि आर्मीनिया के सुरक्षा बलों द्वारा देश के दूसरे सबसे बड़े शहर गांजा को निशाना बनाकर मिसाइलें दागी गईं, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए.