Realme X2 Pro की सेल हो रही शुरू, सिर्फ ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है ये दमदार फोन, खासियत और कीमत कर देगी आपको हैरान

Realme X2 Pro  शुक्रवार को सेल के लिए उपलब्ध होगी. सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और अगले 24 घंटों तक चलेगा. इस सेल को कंपनी ने Black Friday सेल नाम दिया है. फोन सेल के लिए Flipkart और Realme के ऑनलाइन स्टोर पर मिलेगा. इस फोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है. रियलमी ने यह फोन दो वेरिएंट में उतारा है. 8 जीबी-128 जीबी वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है जबकि 12 जीबी-256 जीबी वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है.

Black Friday सेल में आपको कई तरह के ऑफर मिल रहे हैं. Realme X2 Pro पर सेल ऑफर में छह महीने तक नो कॉस्ट EMI ऑप्शन मिल रहा है. और Jio बेनेफिट्स भी 11,500 तक मिल रहा है.एचडीएफसी बैंक के डेबिट कार्ड के जरिए अगर आप फोन खरीदते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा.

क्या है Realme X2 Pro में खास फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने पिछले बुधवार को Realme X2 Pro प्रो लॉन्च किया था. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिप से लैस इस फोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है. रियलमी ने यह फोन दो वेरिएंट में उतारा है. 8 जीबी-128 जीबी वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है जबकि 12 जीबी-256 जीबी वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है.

रियलमी इंडिया के सीईए माधव सेठ ने कहा था, “Realme X2 Pro को आपके सामने पेश करते हुए हम काफी रोमांचित हैं. यह इस प्राइस सेगमेंट में देश का सबसे उन्नत स्मार्टफोन है. यह भारत का सबसे तेजी से चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है क्योंकि यह 50डब्ल्यू सुपर वूक फ्लैश चार्जर से लैस है.” 50डब्ल्यू सुपर वूक फ्लैश चार्जर से लैस होने के कारण यह फोन सिर्फ 35 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाता है.

Realme X2 Pro दो रंगों-नैप्च्यून ब्ल्यू और लूनर व्हाइट में उपलब्ध है. इसके अलावा कंपनी ने रेड ब्रिक एवं कंक्रीट रंग में दो नए मास्टर एडिशन भी लॉन्च किए हैं. इनकी कीमत 34,999 रुपये रखी गई है. सेठ ने कहा कि यह डिवाइस डुअल स्टीरियो स्पीकर्स से लैस है और साथ ही इसमें 64एमपी मेन कैमरा है, जो 20एक्स जूम से लोडेड है. इस डिवाइस में 6.5 इंच फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो एचडीआर 10 प्लस से लैस है. साथ ही यह एंटी ग्लेअर भी है. इसके अलावा इसमें बिल्ट इन नाइट मोड है.
रियलमी के इस पहले फ्लैगशिप फोन में 64एमपी का मेन लेंस है. इसके अलावा इसमें 13एमपी 2एक्स आप्टीकल जूम लेंस, 8एमपी 115 डिग्री सुपर वाइड एंगल एंटी डिस्टारशन लेंस और एक पोट्रेट लेंस है. अपने पहले फ्लैगशिप फोन के अलावा रियलमी ने बजट सेगमेंट का रियलमी 5एस भी लॉन्च किया, जो 48एमपी क्वाड कैमरा और 5000एमएएच बैटरी से लैस है.

यह डिवाइस क्रिस्टल रेड, क्रिस्टल ब्ल्यू, क्रिस्टल पर्पल रंगों में उपलब्ध रहेगा और इसके भी दो वेरिएंट होंगे. 4जीबी-64जीबी वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तथा 4जीबी-128जीबी वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है.